किन्नौर तिब्बत बॉर्डर में ग्लेशियर की चपेट में आने से 6 जवानों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 07:15 PM (IST)

किन्नौर (बिशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर तिब्बत बॉर्डर शिपकिला के समीप सेना के 6 जवानों की ग्लेशियर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक लापता बताया जा रहा है। बता दें कि इनमें से पांच जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि एक की तलाश जारी है।जिलाधीश किनौर गोपाल चंद ने बताया कि हालांकि अभी सूचना पुख्ता नहीं है क्योंकि सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। लेकिन सेना के कमांडर से जो बात हुई उस आधार पर बुधवार सुबह सेना के 16 जवान नमज्ञा से शिपकिला के समीप पेयजल लाइन को दरुस्त करने 11 बजे निकले थे। 

PunjabKesari

6 जवानों की मौके पर मौत 

इसी बीच पहाड़ी नामक स्थान की ओर पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त करने निकले थे। अचानक पहाड़ी से ग्लेशियर गिरने के कारण 6 जवान इसकी चपेट में आ गए। हालांकि एक जवान को घायल अवस्था में तुरंत रेस्क्यू किया गया। लेकिन पूह चिकित्सालय पहुंचते तक उसकी मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने पुलिस व आइटीबीपी की 27वी बटालियन के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। डीसी गोपाल चंद ने बताया उन्होंने सूचना मिलते ही एडीएम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है।

PunjabKesari

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News