खुशखबरी: 6 माह बाद हिमाचल में फिर लौटी मैगी

Saturday, Dec 05, 2015 - 10:39 AM (IST)

मंडी: दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इंस्टैंट रेडी नूडल्स मैगी प्रदेश में एक बार फिर से वापस लौट आई है। 6 माह पूर्व विवादों से घिरी मैगी को बाजार से हटाए जाने से नैस्ले को हुए अरबों रुपए के नुकसान के बावजूद कंपनी ने न तो इसके दाम बढ़ाए हैं और न ही इसकी पैकिंग में कोई बदलाव किया है। कंपनी ने इसे पुराने पैक और मूल्य पर ही बाजार में उतारा है। प्रदेश में नैस्ले उत्पाद पर पिछले कुछ माह से रोक लगाए जाने से प्रदेश सरकार के खजाने को भी करोड़ों की चपत लगी है। 


प्रदेश में मैगी पर 13.75 प्रतिशत की दर से टैक्स वसूला जाता है, वहीं प्रदेश से दूसरे राज्यों को उत्पाद सप्लाई किए जाने से सी.एस.टी. व अन्य शुल्क की भी प्राप्ति होती है लेकिन अब हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा अनुमति दिए जाने के उपरांत ऊना के टाहलीवाल स्थित कंपनी के यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है जिससे अब जहां कंपनी हाल ही में हुए नुक्सान की भरपाई करने व मार्कीट में खोई साख को जुटाने में लग गई है, वहीं प्रदेश सरकार को भी राजस्व बढ़ने की उम्मीद जगी है।