वीरभद्र DA केस: 1 फरवरी तक ED देगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 03:43 PM (IST)

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी को 1 फरवरी तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले ईडी ने कोर्ट में मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में ईडी ने कहा है कि वीरभद्र पर चल रहे मामले में 5 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा बैंक के लेनदेन की भी जांच की गई है। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को एक फरवरी तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने को कहा। 


उल्लेखनीय है कि सीबीआई वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 3 अप्रैल 2017 को ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। सीबीआई ने इस चार्जशीट में वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, उनके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वाकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया को आरोपी बनाया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News