आसमानी आफत ने बिगाड़ी कुल्लू की शक्ल, बर्फ की जगह काली चादर ने ढके पहाड़

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 11:52 AM (IST)

कुल्लू: अक्सर बर्फ से लकदक रहने वाले जिला कुल्लू के पहाड़ इन दिनों पूरी तरह से काले पड़ गए है। जंगलों में शरारती तत्वों द्वारा लगाई जा रही आग से पहाड़ों की शक्ल बिगड़ चुकी है और बर्फ  की जगह काली चादर ने पूरा पहाड़ ढक रखा है। शुक्रवार को भी दिन भर जिला कुल्लू के सामने खराहल घाटी में जंगल आग से दहकता रहा। आग के कारण लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई है और साथ लगते गांव वालों को भी दिन भर पहरा देना पड़ा।

जंगल धू-धू कर जल रहे हैं वन विभाग इससे बेखबर
जंगल के साथ ही कई गांव बसे हुए हैं और कई सेब के बगीचे भी इस आग की चपेट में आ सकते हैं। जिला कुल्लू के जंगलों में पिछले एक सप्ताह से सराज में आग ने जंगलों में तांडव मचा रखा है। हैरानी की बात यह है कि जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन वन एवं पर्यावरण विभाग इससे बेखबर है। घाटी के अधिकतर जंगलों में बहुमूल्य वन संपदा का आग से जलने का सिलसिला अभी भी रुका नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News