वार्षिक बजट 2018-19 के लिए बैठक, विधायकों के इस मुद्दे पर होगी चर्चा

Friday, Jan 19, 2018 - 10:03 AM (IST)

शिमला: आगामी वित्तीय वर्ष, 2018-19 के बजट को अंतिम रूप देने से पहले 8 व 9 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के आधार पर विधायक प्राथमिकताओं को स्थान मिलेगा। बैठक में विधायकों से विभिन्न कार्यों में मितव्ययता उपायों, अधिक वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी। विधायकों से उनके निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सड़कों, पुलों, लघु सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं से संबंधित प्राथमिकताएं आमंत्रित की गई हैं। 


हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में आर्म्ज डेल भवन के कांफ्रैंस हाल में इसका आयोजन किया जाएगा। सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों की बैठक 8 फ रवरी को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 तक होगी। इसी दिन मंडी, कुल्लू और बिलासपुर जिला के विधायकों की बैठक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। कांगड़ा, लाहौल-स्पीति तथा किन्नौर जिला के विधायकों की बैठक 9 फरवरी को प्रात: 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। इसी दिन चंबा, ऊना और हमीरपुर जिलों के विधायकों की बैठक दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे की तक होगी।


वार्षिक योजना आकार को लेकर हो चुका है मंथन
हिमाचल प्रदेश की वर्ष, 2018-19 के लिए वार्षिक योजना के आकार को लेकर विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही कसरत शुरू हो चुकी थी। वार्षिक योजना आकार को लेकर बैठक विधायक प्राथमिकता की बैठकों के बाद होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष, 2017-18 के लिए 5,700 करोड़ रुपए की यह योजना तय की गई थी। अब आगामी वित्तीय वर्ष, 2018-19 की वार्षिक योजना को लेकर वार्षिक योजना आकार को तय किया जाना है। योजना आकार में कम से कम 500 करोड़ रुपए की वृद्धि होने की संभावना है। इससे आगामी योजना का आकार 6,200 करोड़ रुपए रह सकता है।