जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भीतरघातियों पर हुआ खुलासा

Saturday, Dec 16, 2017 - 04:57 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी के सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा भीतरघात का सामना करना पड़ा है। इस बात का खुलासा मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान हुआ। शनिवार को गांधी भवन कांग्रेस कमेटी की बैठक में सभी पांच ब्लाकों से आए अध्यक्ष और पार्टी प्रत्याशी मौजूद रहे। विधानसभा चुनावों में कहां पर क्या स्थिति है और किस-किसने भीतरघात किया है, इन सब बातों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। चार ब्लाकों में भीतरघातियों की संख्या अनुमानतः 4 से 5 है लेकिन सदर विधानसभा क्षेत्र में भीतरघात करने वालों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है। 


ज्यादा भीतरघात शहरी क्षेत्र में हुआ है। बता दें कि सदर विधानसभा क्षेत्र से स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा भीतरघाती पार्टी ने खुद तलाश किए हैं। मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बैठक में चुनावों से संबंधित फीडबैक लिया गया है और जिन लोगों ने भीतरघात किया है उनके नाम पार्टी हाईकमान को भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के पास ही आगामी कार्रवाही करने का अधिकार है। दीपक शर्मा ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में भीतरघातियों की संख्या ज्यादा है। वहीं बैठक में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और जिला परिषद की अध्यक्षा चंपा ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।