टांडा में स्क्रब टाइफस से महिला की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 07:10 PM (IST)

कांगड़ा: टांडा मैडीकल कालेज में बुधवार को जिला हमीरपुर की एक महिला की स्क्रब टाइफस से मौत हो गई। डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के मैडीकल अधीक्षक डा. विनय महाजन ने बताया कि रेशमा देवी पत्नी राज कुमार निवासी चरोल-सुजानपुर स्क्रब टाइफस से ग्रस्त थी, जिसे 17 सितम्बर को उपचार के लिए टांडा मैडीकल कालेज लाया गया था। उपचार के दौरान उक्त महिला की बुधवार सुबह मौत हो गई। मैडीकल अधीक्षक ने बताया कि स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए लोगों को खेतों में काम करते समय अपनी टांगें और बाजू-हाथ आदि ढककर कर घास काटने जाना चाहिए क्योंकि यह रोग घास में माइट नामक जीवाणु के काटने से होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News