बीड़ की श्वेता ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया हिमाचल का नाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:50 PM (IST)

बैजनाथ (साहिल कुमार) : कांगड़ा जिले के बैजनाथ स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बीड़ की छात्रा श्वेता ठाकुर ने बरेली (उत्तर प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। श्वेता के उत्कृष्ट खेल से हिमाचल की टीम ने प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान हासिल किया।

विद्यालय में वापसी पर छात्रा श्वेता ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा और डीपीई सुधीर बिष्ट ने उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही विद्यालय के NSS स्वयंसेवक मोनिश और जानवी, जो प्री आरडी कैंप के लिए चयनित हुए हैं, को भी आज विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News