बाघ के नाखूनों व गिदड़सिंगियों समेत नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 11:30 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीपवर्ती दाड़ी की तरफ सड़क किनारे स्थित वर्षाशालिका में धर्मशाला पुलिस ने बाघ के नाखून व गिदड़सिंगियों समेत नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय जंग बहादुर पुत्र डली बहादुर निवासी बैरीकर डाकघर दापा नारकोट तहसील व जिला जुमला नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाने की टीम गश्त पर थी। इस दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के समीप एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया, जिस पर पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ। शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से बाघ के 4 नाखून और 8 गिदड़सिंगियां बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर लिया गया है। धर्मशाला पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी बाघ के नाखून और गिदड़सिंगियां कहां से लाया था, इस बारे जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि बाघ के नाखून और गिदड़सिंगियों सहित गिरफ्तार नेपाली को 2 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धर्मशाला पुलिस थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।