छिंज मेले की आखिरी शाम मिस पूजा के नाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2016 - 11:36 PM (IST)

इंदौरा (आशीष शर्मा): डमटाल के छन्नी गांव में 2 दिवसीय 47वां मशहूर छिंज मेले के समापन समारोह में विधायक मनोहर धीमान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उनके साथ जिला परिषद सदस्य देविन्दर मनकोटिया भी उपस्थित रहे। मेले के दौरान पंजाब की मशहूर गायिका मिस पूजा ने अपनी गायकी से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा पंज पीर जी के 2 दिवसीय 47वें छिंज मेले में नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखया। इस दौरान विधायक ने छन्नी पंचायत को विधायक निधि से 3 लाख रुपए दिए और एैच्छिक निधि से 21 हजार रुपए छिंज मेला कमेटी को दिए जिला परिषद सदस्य देविन्दर मनकोटिया ने भी 51 हजार रुपए देकर मेला कमेटी का हौसला बड़ाया।


मेले के दौरान बीडीसी मैंबर आंचल सिंह, वरिंदर पठानिया, छिंज मेला कमेटी के प्रधान कंस राज, छन्नी बेली पंचायत की प्रधान रेणुका देवी, माजरा पंचायत की प्रधान राज रानी, उप प्रधान बिल्लू, माया देवी, डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार व ढांगू पुलिस चौकी प्रभारी रमेश ठाकुर अपनी पुलिस टीम सहितमेले में उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News