नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप : हिमाचली बेटी ने जीता Gold, World Record से चूकी

Friday, Dec 20, 2019 - 05:38 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की बेटी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में ओलिंपियन खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल जीता है। 18 वर्षीय जीना खिट्टा ने वीरवार को 10 मीटर एयर राइफल इवैंट में गोल्ड मैडल जीता है। इस दौरान वह महज 0.7 अंकों से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। जीना ने रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मैडल जीत चुकी अपूर्वी चंदेला और सीनियर शूटर मेहुली घोष को हराकर यह मैडल जीता है।

जीना ने फाइनल में हासिल किए 252.7 प्वाइंट 

शिमला जिला के रोहड़ू निवासी जीना खिट्टा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राऊंड में चौथे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उसे 627.1 प्वाइंट मिले थे। ओएनजीसी की श्रीयांका 627.8 प्वाइंट के साथ पहले और अपूर्वी चंदेला 627.4 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर थी। जीना खिट्टा ने फाइनल में 252.7 प्वाइंट हासिल किए। इस दौरान वह विश्व रिकॉर्ड बनाने से 0.7 अंकों से चूक गई जबकि अपूर्वी चंदेला के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा। फाइनल मुकाबले में मेहुली घोष ने 250.5 हासिल किए। मेहुली घोष को सिल्वर मैडल मिला जबकि अपूर्वी चंदेला ने 227.6 प्वाइंट हासिल किए।

चंडीगढ़ में डीएवी कॉलेज में पढ़ती है जीना

जीना चंडीगढ़ में डीएवी कॉलेज में पढ़ती है। जीना ने रोहड़ू के आराधना पब्लिक स्कूल में शूटिंग की बारिकियां सीखना शुरू की थीं। वीरेंदर सिंह बाश्टू के कहने पर ही वह शूटिंग करने लगी। जीना के पिता पृथ्वी राज पेशे से बागवान हैं। जीना को कोच सुमा शुरूर ने कोचिंग दी है।

2015 से शुरू की थी शूटिंग

जीना ने 2015 में शूटिंग शुरू की और 2016 में पहली बार नैशनल टीम के ट्रायल दिए। 2017 में वह इंडियन टीम की मैंबर रही और 2018 में उसने जूनियर वर्ल्ड कप में पहला इंटरनैशनल मैडल जीता। इसी साल जीना ने दूसरे वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया और 2019 एशियन शूटिंग दोहा में उसे मैडल मिला।

Vijay