YouTube पर छाया हिमाचली युवक का 'यह' Punjabi Song

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 10:02 AM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल में बिलासपुर जिला के संडयार गांव के रहने वाले मास्टर मुनीष भारद्वाज अपनी सुरीली आवाज से यूट्यूब पर छा गया है। उसका लिखा एवं गाया पंजाबी गाना ‘जी ना पावांगी’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। यह गाना अमर ऑडियो कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। जिसका म्यूजिक हीर ब्रदर्स एवं वीडियो सूरज कुमार लुधियाना वालों द्वारा तैयार किया गया है।
PunjabKesari

बचपन में ही की गायकी की शुरूआत
मुनीष ने गायकी की शुरूआत बचपन में ही स्कूल समय में महामाई के जगराते एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा शुरू की थी जिनका अपना जय मां काली म्यूजिकल ग्रुप काफी समय से महामाई के जगराते करता आ रहा है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्व. पिता रोशन लाल, माता रमा देवी, अपने भाई-बहनों, पूरे परिवार एवं सभी दोस्तों को देते हैं। इनकी सफलता को हासिल करने के लिए पूरी जनता के साथ की जरूरत है ताकि वह अपने स्व. पिता रोशन लाल के सपने को पूरा कर सकें। उन्होंने आग्रह किया कि यू-ट्यूब पर जितना सुनेंगे या शेयर करेंगे उतनी ही वह अपनी कामयाबी के करीब आते जाएंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News