अग्निवीर भर्ती के लिए इन 4 जिलों के युवा 1 से 30 अगस्त तक करें आवेदन

Wednesday, Jul 27, 2022 - 06:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों से अग्निवीरों का चयन करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रीथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी व रामपुर बुशहर में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने दी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के नवयुवकों का 1 अगस्त से 30 अगस्त तक पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद 27 सितम्बर से 11 सितम्बर तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए इच्छुक युवक अग्निवीर ज्वाइन इंडियन आर्मी वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर बनने के लिए लगानी होगी 1600 मीटर दौड़
युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होनी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे, 9 फुट के गड्ढे को पार करना होगा, जिगजैग बैलेसिंग दिखानी होगी, फिजिकल मेजरमैंट टैस्ट लिया जाएगा, जिसमें लम्बाई, वजन व सीने का माप लिया जाएगा तथा दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay