मनाली जा रहे कुल्लु के युवक पुलिस को देखकर घबराए, फिर मिला यह

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 06:05 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : जिला बिलासपुर में एसआईयू टीम ने 4 युवकों से 315. 5 ग्राम चरस बरामद किया है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। टीम ने मंडीमनवा के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक कार में सवार रंकू, संजु, सुनील व सोनी सभी निवासी कुल्लू चंड़ीगढ़ से मनाली की ओर जा रहे थे। शक के आधार पर कार को रोका गया लेकिन पुलिस को देखकर चारों घबरा गए। जब कार की तलाशी ली गई तो कार में 315.5 ग्राम चरस बरामद हुआ और पुलिस ने चार युवकों हिरासत में ले लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News