Himachal: विदेश भेजने के नाम पर कांगड़ा के युवक से ठगी, पठानकोट के ट्रैवल एजैंटाें ने हड़पे लाखाें रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 05:18 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत पुलिस चौकी लंज में आशीष कुमार निवासी गांव कल्लर, डाकघर लंज, तहसील व जिला कांगड़ा ने पंजाब के पठानकोट निवासी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

अपनी शिकायत में आशीष कुमार ने बताया कि उसने मार्च 2024 में आयरलैंड में नौकरी के लिए पठानकोट के ट्रैवल एजैंटों से संपर्क किया था। 20 जनवरी, 2025 को दोनों पक्षों के बीच एक लिखित समझौता हुआ, जिसमें एजैंटों ने आयरलैंड, यूरोप में नौकरी दिलाने का वादा किया और इसकी एवज में 6 लाख रुपए ले लिए़, साथ ही उसके मूल दस्तावेज, पासपोर्ट और स्कूल की मार्कशीट भी अपने पास जमा कर ली थी।

मई 2025 में आशीष का पासपोर्ट और वीजा रिजैक्ट होकर वापस आ गया। जब उसने आयरलैंड दूतावास में इसकी पड़ताल की, तो उसे पता चला कि एजैंटों ने उसके नाम पर जो वर्क परमिट लैटर जमा किया था, वह जाली था। जब शिकायतकर्ता ने इस धोखाधड़ी के बारे में एजैंटों से पूछा, तो उन्होंने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया।

इसके बाद उसने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर उपरोक्त ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। 
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News