Kangra: दाेस्त के साथ धर्मशाला घूमने आया था किन्नाैर का युवक, भागसूनाग वाटरफॉल में हाे गया भयानक हादसा

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:40 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत आते भागसूनाग वाटरफॉल में वीरवार को गहरे पानी में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान ऋतिक कुमार (25) पुत्र टेक चंद निवासी गांव बरांग, तहसील कल्पा न जिला किन्नौर के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को दोपहर लगभग एक बजे थाना में शिवराज नामक व्यक्ति से सूचना मिली कि एक युवक भागसूनाग वाटरफॉल में डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि ऋतिक अपने दोस्त के साथ धर्मशाला घूमने आया था। 

वीरवार को वह अपने दोस्त के साथ मैक्लोडगंज सहित भागसूनाग वाटरफॉल पर घूमने आया था। इस दौरान वह भागसूनाग वाटरफॉल में नहाने उतरा गया और तैरते हुए बहुत आगे चला गया, जहां पानी बहुत गहरा था। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद सभी लोगों ने उसे आगे जाने के लिए मना भी किया, लेकिन वह चेतावनी काे अनसुना कर आगे चला गया और गहरे पानी में डूब गया। पुलिस द्वारा शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया है, जहां शुक्रवार को पाेस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, इस बारे एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम की ओर से गवाहों के बयान दर्ज किए गए और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News