Hamirpur: छत्रैल के युवक की होशियारपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त, नशे की ओवरडोज मानी जा रही वजह
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 03:35 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): टौणीदेवी के तहत छत्रैल गांव के मोहित कुमार (22) पुत्र अमरनाथ की 2 दिन पहले होशियारपुर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस को शक है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। होशियारपुर पुलिस ने इसके लिए शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ शव का बिसरा टैस्ट व खून के सैंपल भी लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।
मोहित बद्दी में करता था जॉब, उसे होशियारपुर कौन लेकर गया?
मृतक मोहित के परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार मोहित बद्दी में नौकरी करता था और अपनी बहन के पास रहता था। वीरवार को मोहित ड्यूटी पर गया था और शाम को 6 बजे जिस कंपनी में मोहित जॉब करता था वहां से छुट्टी लेकर बाहर आ गया और टौणीदेवी से टैक्सी लेकर गए एक युवक के साथ वीरवार रात को ही बद्दी से होशियारपुर पहुंच गया। मोहित टैक्सी चालक के साथ ही होशियारपुर में एक होटल में रात 11 बजे दाखिल हुआ और रात को दोनों होटल में ही रुके। शुक्रवार सुबह मोहित बिस्तर से नहीं उठा और जो उसके साथ टैक्सी चालक था उसने मोहित को अस्पताल पहुंचाया और वहां पर डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। आखिकार रात को मोहित ने ऐसी किस वस्तु का सेवन लिया कि सुबह वह बिस्तर से ही नहीं उठा, यह सब जांच का विषय बना हुआ है।
नशे से जुड़े लोगों के खिलाफ खुद कार्रवाई करेंगे ग्रामीण
युवक की सन्दिग्ध अवस्था में हुई मौत से परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। ग्रामीणों ने रविवार को युवक का अंतिम संस्कार छत्रैल गांव के श्मशानघाट पर किया और वहीं पर अब नशे से जुड़े लोगों के खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें पुलिस को सौंपने के लिए भी एक टीम बनाने का प्लान तैयार किया है। जल्द ही ग्रामीण इस बारे एसपी हमीरपुर से भी मिलेंगे और मोहित की मौत के मामले की जांच करवाने की भी मांग करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here