कोरोना पॉजिटिव आने पर बाप ने खरी-खोटी सुना घर से निकाला युवक

Saturday, May 08, 2021 - 12:14 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): शहर के टारना में एक युवक को उसके पिता ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर से निकाल दिया। युवक अस्पताल से रिपोर्ट लेकर होम आइसोलेट होने के लिए घर पहुंचा तो उसके पिता ने उसे खरी-खोटी सुनाकर घर से निकाल दिया। इसके बाद युवक 2 दिन बाहर ही घूमता रहा और मंडी से टांडू गया और वहां रात खुले में बिताई। फिर शुक्रवार दोपहर को नए ब्यास पुल के पास बैठ गया और जब किसी ने पूछा तो बोलने लगा कि मुझे बाप ने घर से निकाल दिया है क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव आ गया हूं।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो कोरोना संक्रमित युवक को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस को एम्बुलैंस बुलानी पड़ी। एडीशनल एसपी आशीष शर्मा ने कहा कि युवक घर से कई दिन बाहर ही घूम रहा था तो पिता ने पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल जाने को बोल दिया होगा, लेकिन युवक का बयान है कि उसे डॉक्टर ने होम आइसोलेशन में रहने को बोल दिया था, जिसकी उसके पास पर्ची भी है। अब उसे एम्बुलैंस से सध्याणा कोविड केयर सैंटर भेज दिया है।

Content Writer

Vijay