HPU में पार्टी विशेष के लोग किए जा रहे भर्ती, लाडला कल्चर के खिलाफ Youth Congress करेगी आंदोलन

Thursday, Nov 11, 2021 - 04:40 PM (IST)

शिमला : छात्र संगठन प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर पिछले लंबे समय से सवाल खड़ा कर रहे हैं। वीसी की नियुक्ति व गैर-शिक्षकों की भर्ती प्रकिया पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। युवा कांग्रेस ने पीएचडी में शिक्षकों के बच्चों को नियमों को ताक पर  रखकर एडमिशन देने पर विरोध जताया है। उनका कहना है विश्वविद्यालय में लाडला कल्चर पनप रहा है जिसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रदेश के हर हिस्से से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिछले कुछ समय से नियमों को ताक पर रख कर भर्तियां की जा रही है। विश्वविद्यालय के वीसी व गैर-अध्यापक वर्ग की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। उन्होंने कहा कि पीएचडी में चहेतों को एडमिशन देकर लाडला कल्चर लाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में एक पार्टी विशेष के लोगो को भर्ती किया जा रहा है। युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है। युवा कांग्रेस इसके लिए राज्यपाल से शिकायत करेगी और आगामी दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी।
 

Content Writer

prashant sharma