किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने रिकांगपिओ में निकाला मशाल जुलूस

Wednesday, Dec 30, 2020 - 07:55 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बुधवार शाम को प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में किसानों के समर्थन व किसान बिल के विरोध में मशाल जूलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। यह मशाल जुलूस पंजाब नैशनल बैंक रिकांगपिओ से शुरू होकर मेन बाजार होते हुए मुख्य चौक पर पहुंचा। इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा कृषि कानून को वापस लेने की मांग उठाई ताकि किसानों को राहत मिल सके।

इस अवसर पर प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार काले कृषि कानून को पास करके किसानों के साथ अन्याय कर रही है व किसानों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रात-दिन गुजारने पड़ रहे हैं। केन्द्र सरकार का किसान बिल किसानों के खिलाफ है, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यूथ कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र कृषि के काले कानूनों को वापस नहीं लिया तो यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Vijay