अब संगठन में नहीं चलेगी मनमर्जी, युवा कांग्रेस का रोडमैप तैयार

Sunday, Dec 01, 2019 - 10:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस की मजबूती के लिए रोडमैप तैयार कर दिया गया है। संगठन में अब मनमर्जी से नहीं बल्कि तय फॉर्मैट के अनुसार हर माह बैठकें आयोजित होंगी। इसके तहत प्रदेश पदाधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश प्रभारी जगदेव गागा ने ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिए हर माह होने वाली बैठक की तिथियां भी तय कर दी हैं। निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रभारी हर माह 1 से 10 तारीख के मध्य अपने प्रभार क्षेत्र की विधानसभा में जाकर बैठक करेंगे। इसके साथ ही स्थानीय, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।

16 से 20 तारीख के मध्य हर माह होगी कार्यकारिणी की बैठक

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 16 से 20 तारीख के मध्य हर माह रहेगी। युवा कांग्रेस में सक्रिय चेहरों को आगे लाया जा रहा है और निष्क्रिय पदाधिकारियों को भारमुक्त किया जा रहा है। युवा कांग्रेस आगामी 2 माह तक प्रदेश में बढ़ रहे नशे के खिलाफ  प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रदेश व जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। संगठन की गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रभारियों को प्रेषित करनी होगी।

कांगड़ा विस में इन्हें सौंपा प्रभार

कांगड़ा लोकसभा के तहत ज्वालाजी का प्रभारी मोहिंद्र संधू को नियुक्त किया गया है। इसी तरह कांगड़ा का हेमंत शर्मा व जितेंद्र धीमान, नगरोटा बगवां का हेमंत शर्मा, धर्मशाला का हेमंत शर्मा व त्रिसेन सिहोत्रा, शाहपुर का जितेंद्र धीमान, फ तेहपुर का अंकुश कालिया व नरेश कुमार, नूरपुर का सुरेश भरमौरी व चंचल कटोच, इंदौरा का सुरेश भरमौरी, ज्वाली का अंकुश कालिया व नरेश कुमार, पालमपुर का अखिल अग्रिहोत्री व शिव सिंह, बैजनाथ का अखिल अग्रिहोत्री व शिव सिंह, जयसिंहपुर का सौरभ ठाकुर व बिट्ठल भारद्वाज, सुलह का सौरभ ठाकुर व बिट्ठल भारद्वाज, भटियात का अमित पठानिया व राजेश कुमार, डल्हौजी का अमित पठानिया, चुराह का विनय जरयाल तथा चम्बा का जिम्मा अमित पठानिया और बिट्ठल भारद्वाज को सौंपा गया है।

शिमला विस में ये बनाए प्रभारी

शिमला संसदीय सीट के तहत रोहड़ू विस क्षेत्र का प्रभारी मनोज शर्मा को बनाया है। इसी तरह जुब्बल-कोटखाई विजय चौहान व बलदेव, ठियोग-कुमारसैन चेतन चौहान व जोनी कायथ, चौपाल दिनेश सिंगटा, शिमला शहर निशांत ठाकुर व अनीश राठौर, शिमला ग्रामीण अलोद चौहान, कसुम्पटी नरेश दासता व वीरेंद्र कुमार, सोलन व कसौली ओपी ठाकुर और दीपक खुराना, अर्की दिनेश चोपड़ा व सोनू कहलूर, दून निशांत ठाकुर प चंद्रशेखर दिवान, नालागढ़ नरेश दासता व चंद्रशेखर दिवान, पच्छाद प्रेम डोगर व स्वर्ण नेगी, श्री रेणुका जी विकास कालटा, नाहन विकास कालटा व यशवंत ठाकुर, शिलाई यशवंत जिलट और पांवटा साहिब का जिम्मा यशवंत जिलटा व कंवर ठाकुर को सौंपा गया है।

मंडी विस में इन्हें बनाया प्रभारी

मंडी लोकसभा के तहत किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विजय चौहान, अनिल ठाकुर व पवन चौहान बनाए गए हैं। लाहौल-स्पीति विजेंद्र पंडित, रामपुर उज्ज्वल सैन मेहता व कुलभूषण नेगी, आनी उज्ज्वल सैन मेहता व कुलवंत नेगी, बंजार विजेंद्र पंडित व चेतन चौहान, कुल्लू धर्मेंद्र ठाकुर व रोहित महाजन, मनाली योगेश पटियाल, करसोग गोविंद शर्मा, सिराज गोविंद शर्मा, नाचन अजय मोदगिल, सुंदरनगर आशीष ठाकुर, बल्ह अजय मोदगिल, मंडी सदर धर्मेंद्र ठाकुर व रोहित महाजन, सरकाघाट रिंपल चौधरी, द्रंग राकेश जम्वाल, जोगिंद्रनगर रिंपल चौधरी और भरमौर का जिम्मा अमित पठानिया को सौंपा गया है।

हमीरपुर विस में ये होंगी प्रभारी

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत धर्मपुर का प्रभारी जसवीर ठाकुर को बनाया गया है। इसी तरह श्री नयनादेवी जी आशीष ठाकुर व पवन ठाकुर, बिलासपुर शुक्रांत भाटिया व सुधीर सुमन, झंडूता शुक्रांत भाटिया व पवन ठाकुर, घुमारवीं सुधीर सुमन, हमीरपुर शेखर सेठी व अंकुश सैनी, बड़सर शेखर सेठी व अंकुश सैनी, सुजानपुर राघव ठाकुर, भोरंज शेखर सेठी, नादौन अंकुश शर्मा, देहरा अंकुश कालिया, जसवां परागपुर रोहन कालिया, चिंतपूर्णी सुमित शर्मा, हरोली गगरेट ईशान ओहरी, कुटलैहड़ विशाल शर्मा, हरोली व ऊना के प्रभारी चंदन राणा बनाए गए हैं।

Vijay