Kangra: संसारपुर टैरस में युवक ने फैक्टरी में ऐसे गले लगाई माैत, फोरैंसिक टीम ने माैके से जुटाए साक्ष्य

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 12:01 AM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में वीरवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अंकित रोलर फ्लोर मिल में काम करने वाले एक युवक ने फैक्टरी के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फैक्टरी के प्रबंधक विक्की शर्मा ने संसारपुर टैरस पुलिस को सूचना दी कि एक कर्मचारी ने फैक्टरी के अंदर फंदा लगा लिया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शर्मा व उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। जांच के दौरान पुलिस ने फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर रामहीत सदाय (19) पुत्र बोकू सदाय, निवासी नजीरपुर, मधुबनी (बिहार) को कपड़े से बने फंदे से लटका हुआ पाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरैंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि गवाहों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News