मंडी में 17.88 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा गया युवक

Sunday, Jan 19, 2020 - 10:11 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सी.आई.डी. (एस.एन.सी.सी.) की टीम ने मंडी शहर के भ्यूली पुल के पास पुड़िया फैंककर भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को 17.88 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। व्यक्ति को हिरासत में लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट धारा 21 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रूका पुलिस थाना सदर को भेजा गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को भ्यूली पुल के पास एस.एन.सी.सी. के एस.आई. राम लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे।

इस बीच टीम को देखकर एक व्यक्ति ने जैकेट की जेब से लिफाफे की बनी पुडिय़ा को निकालकर पत्थरों की तरफ फैंका और भागने लगा, जिस पर टीम ने उक्त व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुडिय़ा से 17.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर टीम ने आरोपी राजेंद्र (42) निवासी गांधीनगर लंकाबेकर जिला कुल्लू को हिरासत में लिया। इस संबंध में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सी.आई.डी. डी.एस.पी. रोहित मृगपुरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रूका पुलिस थाना सदर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
 

kirti