संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था युवक, पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

Sunday, Feb 17, 2019 - 04:41 PM (IST)

शिमला: उपनगर ढली में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस को 0.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान अतुल पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस को यह कामयाबी शनिवार रात ढली के इंद्र नगर में गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब पैट्रोलिंग कर रही थी तो सामने से एक युवक आ रहा था। जब युवक ने पुलिस को देखा तो एकदम से घबरा गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ।

कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी युवक

डी.एस.पी. शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि शायद इस आरोपी के पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा, ऐसे में पुलिस आरोपी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जल्द ही युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Vijay