सुंदरनगर में 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Sunday, May 02, 2021 - 12:23 AM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): मंडी जिला पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर में 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ बल्ह के 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे सुंदरनगर पुलिस थाना के सुपुर्द किया है। डीएसपी गुरुबचन सिंह ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट की टीम उपमंडल सुंदरनगर के महामाया मंदिर के समीप पैट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक को पूछताछ के लिए रोका तो पुलिस टीम को उस पर शक हुआ।

पुलिस टीम ने जब उसकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान बल्ह क्षेत्र के लोहारड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक अंकुश ठाकुर के रूप में हुई है। गौर हो कि बल्ह के कई इलाकों में पहले भी चिट्टा कारोबारियों के तार जुड़े हुए पाए गए और गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी गई है।

Content Writer

Vijay