कुल्लू से चंडीगढ़ ऐसे ले जाई जा रही थी चरस की खेप, नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़े 3 युवक

Thursday, Jan 23, 2020 - 06:29 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला पुलिस का चरस के काले कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने हरियाणा, दिल्ली और राज्यस्थान से संबंध रखने वाले 3 युवकों से 95 ग्राम चरस बरामद की है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम हैड कांस्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बैरियर पर मौजूद थी। इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार (एचआर 01एएन-9152) को चैकिंग के लिए रोका गया। इसी दौरान कार में बैठे 3 युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए।

पुलिस टीम ने जब कार की चैकिंग की ताे कार के डैशबोर्ड में रखी 95 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की शिनाख्त अनमोल चुघ (20) पुत्र नरेश चुघ निवासी 28-डी दुर्गानगर अंबाला कैंट हरियाणा, कर्ण मधुर (23) पुत्र मुकुल नारायण निवासी बी-207 गुजरांवाला टाऊन पार्ट-1 नई दिल्ली और भवेश राठी (21) पुत्र जुगल किशोर राठी निवासी ई-92 फलैट नंबर-101 सुभाष मार्ग स्कीम कोलर कैशर बगड़िया भवन जयपुर राज्यस्थान के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपीयों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। आरोपी चरस की खेप लेकर कुल्लू से चंडीगढ़ जा रहे थे। मामले की पुष्टि सुंदरनगर थाना के एसएचओ कमलकांत ने की है।

Vijay