पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चिट्टे के साथ गाड़ी में बैठा युवक गिरफ्तार

Wednesday, Oct 23, 2019 - 09:51 PM (IST)

हाटकोटी: रोहड़ू पुलिस ने नशाखोरी पर नकेल कसते हुए अढ़ाल रोड पर गाड़ी में बैठे एक युवक से 2.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि पुलिस को चिट्टा व नशे के सौदागरों की गुप्त जानकारी मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अढ़ाल रोड पर दबिश दी तथा गाड़ी में बैठे युवक राजेश कुमार जोकि अढ़ाल का रहने वाला बताया जा रहा है, उसकी जेब से चिट्टा बरामद किया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी ने 13 छोटे-छोटे पैकेट बनाकर रखे थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह सप्लाई किसे करने थी।

एक माह के भीतर यह तीसरा मामला

गौरतलब है कि एक माह के भीतर रोहड़ू पुलिस ने यह तीसरा मामला पकड़ा है। डीएसपी सुनील नेगी ने कहा कि नशे को जड़ से मिटाने के लिए लोग भी पुलिस को गुप्त सूचना देकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह एक काफी भयंकर बीमारी है तथा इसे मिटाने के लिए मिलकर लडऩा होगा ताकि युवा पीढ़ी को इस गंभीर समस्या से बचाया जा सके।

Vijay