Heroin की खेप लेकर बस में सवार था युवक, SIU Team ने ऐसे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:03 PM (IST)

बिलासपुर: जिला में चिट्टे के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपी युवक से पुलिस को 15.48 ग्राम (हैरोइन) चिट्टा बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को एसआईयू की टीम ने चंडीगढ़-मनाली उच्च मार्ग पर स्थित छड़ोल में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान दिल्ली-मनाली रूट की एचआरटीसी की एक बस को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस सवार एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और किसी वस्तु को छुपाने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर टीम ने उक्त युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 15.48 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा युवक

आरोपी युवक की पहचान मनीष कुमार (22) निवासी गांव समखेतर जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी युवक को वीरवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी की रिमांड अवधि के दौरान हैरोइन तस्करी के इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News