सेना भर्ती में हांफ रहे मंडी जिला के युवा, दौड़ में सिर्फ इतने हुए पास

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 03:01 PM (IST)

ऊना:इंदिरा मैदान ऊना चल रही सेना भर्ती प्रक्रिया में मंडी जिले के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस भर्ती प्रक्रिया में 2756  युवाओं ने दौड़ लगाई। इसमें से 345 युवा ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है। जानकारी के मुताबिक  स्क्रीनिंग और मेडिकल टेस्ट में सफल हुए प्रतिभागियों की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तत्वावधान में सिपाही, सामान्य ड्यूटी, लिपिक, स्टोर कीपर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में मंडी के 3758 युवा प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था। 2756 ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
PunjabKesari


परीक्षण में अव्वल रहने वाले अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट 
दरअसल सेना भर्ती कार्यालय की ओर से दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षण में अव्वल रहने वाले अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट भी करवाया जा रहा है। 17 नवंबर को मंडी के प्रतिभागियों को दौड़, बीम पुलअप, जिग जैग बेलेंसिंग तथा 9 फीट का गड्ढा फांदना जैसे कड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News