कोरोना कर्फ्यू को लेकर आपके भी हैं यह सवाल, तो यहां जानें उनके जवाब

Sunday, May 09, 2021 - 12:16 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू का एलान कर दिया है। कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि प्रदेश सरकार के कर्फ्यू के दौरान आम जनता केमन में कई सवाल भी है। ऐसे ही कुछ सवालों से हम आपको रूबरू कराने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू को लेकर आपके वो सवाल, जिनका जवाब ‘हां’ हैं... पढ़ें, जानें और शेयर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए। 

कुछ सवाल लोगों के मन में हैं। आपकी गाइडैंस के साथ हम अपने चैनल के माध्यम से उनको जनता में क्लियर करना चाहते हैं।
सवाल एक- क्या बीमारी की हालत में कोई टैक्सी सेवा हायर कर सकता है?
सवाल दो- अगर कोई डॉक्टर,पोस्टल कर्मी या ऐसा व्यक्ति जिसका दफ्तर आवश्यक सेवा में है, लेकिन उसके पास गाड़ी नहीं और दफ्तर भी दूर है तो क्या वह टैक्सी लेकर दफ्तर पहुंच सकता है?
सवाल तीन- क्या मनरेगा के काम जारी रहेंगे?
सवाल चार- हार्डवेयर की दुकानें बंद हैं लेकिन क्या घर में कंस्ट्रक्शन का काम जारी रखा जा सकता है?
सवाल पांच- क्या किसी के घर खेत में मजदूरी करने वाले पैदल या अपने वाहन से मूव कर सकते हैं?
सवाल छः- सबसे जरूरी... क्या दूध बेचने के नाम पर हलवाई दुकानें खोल सकते हैं?
आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर ’हां’ है। 
 

Content Writer

prashant sharma