हिमाचल में 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 10:25 PM (IST)

शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड जारी है। कई जगहों पर पारा माइनस में बना हुआ है। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाके भीषण सर्दी की चपेट में हैं। राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वीरवार को लगातार तीसरे दिन बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला धुंध की आगोश में डूब गई। धुंध की वजह से सर्दी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। राहत की बात यह रही कि शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में वीरवार को बारिश नहीं हुई। राज्य में फिलहाल सर्दी से निजात मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 10 जनवरी तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। विभाग ने 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोठी में 70 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा हंसा में 31, मनकी में 22, गोंदला में 20, खदराला में 18, कल्पा में 17, कुफरी में 15, मुरंग में 13 और पूह में 12 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा घुमरूर में 79, अंब में 76, गुलेर में 63, पालमपुर में 61, बंगाणा में 60, खीरी में 59, नगरोटा सूरियां में 58, सुजानपुर टीहरा में 53, सलौणी व ऊना में 51-51, नादौन में 50, धर्मपुर में 49, नाहन में 48, नैना देवी व जोगेंद्रनर में 46-46, पच्छाद व संगड़ाह में 45-45 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

केलांग रहा राज्य में सबसे ठंडा

लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -3.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं किन्नौर के कल्पा में -3 डिग्री, कुफरी -1.8, डल्हौजी -0.9, मनाली- 0.2, शिमला 2.5, सुंदरनगर 6.9, भुंतर 4.5, धर्मशाला 6.3, ऊना 11.2, नाहन 10.1, पालमपुर 6, सोलन 7.1, कांगड़ा 9.2, मंडी 6.1, बिलासपुर 10, हमीरपुर 10.4, चम्बा 6, जुब्बड़हट्टी 5.5 और पांवटा साहिब में 12 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो शिमला में 7.3 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर में 17.3 डिग्री, भुंतर 13.6, कल्पा 4.9, धर्मशाला 12.2, ऊना 16.4, नाहन 15.8, केलांग 3.7, पालमपुर 12, सोलन 16, मनाली 7, कांगड़ा 15.1, मंडी 15.2, बिलासपुर 16, हमीरपुर 14.4, चम्बा 13.9, डल्हौजी 2.6, कुफरी 3.7 और जुब्बड़हट्टी में 12.1 डिग्री सैल्सियस रहा।

प्रदेश में बर्फबारी से 353 सड़कें और 400 ट्रांसफार्मर बंद, 44 पेयजल स्कीमें ठप्प

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई सड़कों के बाधित होने से परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है, साथ ही बिजली ट्रांसफार्मर व पेयजल स्कीमों के ठप्प पड़ने से लोगों को बिजली व पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। कुल्लू में बिजली के 146 ट्रांसफार्मर बंद रहे। इसी तरह चम्बा में 108, किन्नौर मेें 80, मंडी में 37, शिमला में 30 और सिरमौर में 16 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हैं। चम्बा में 37 और लाहौल-स्पीति में 7 पेयजल स्कीमें ठप्प रहीं। राज्य आपदा प्राधिकरण प्रकोष्ठ की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वीरवार को 352 सड़कें, 400 ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल स्कीमें बंद रहीं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 168 सड़कें बंद हैं। किन्नौर में 62, चम्बा में 55, कुल्लू में 51, शिमला में 9 और मंडी में 8 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही। इसके अलावा शिमला जिले में शिमला-रामपुर सड़क को खोल दिया गया है, वहीं शिमला-रोहड़ू मार्ग को भी आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। हालांकि प्रशासन बर्फबारी को लेकर पूरी तरह तैयार है और जहां-जहां बर्फबारी में दिक्कतें आई हैं, वहां कर्मचारी व मजदूर लगाकर उन्हें बहाल किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News