हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, 10 व 11 मई को यैलो अलर्ट जारी

Tuesday, May 07, 2019 - 10:38 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में 10 मई से एक बार फिर मौसम करवट लेगा और प्रदेश में मैदानी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने 10 व 11 मई को प्रदेश में यैलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 10 मई को प्रदेश के कुछेक स्थानों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज हवाएं चलने की संभावना है। यही स्थिति 11 मई को भी बनी रहेगी। 13 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। कुछेक क्षेत्रों में बारिश व गर्जन होगी।

13 मई तक खराब रहेगा मौसम

मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और दिन भर अच्छी धूप खिली। मौसम विभाग निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा लेकिन 10 मई से फिर मौसम खराब होना शुरू होगा और 13 मई तक मौसम खराब रहेगा। वहीं 10 व 11 मई को यैलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में बारिश व ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यह रहा अधिकतम तापमान

शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सुंदरनगर में 36.2, भुंतर में 34.2, कल्पा 21.5, धर्मशाला 29.2, ऊना 40.8, नाहन 34.3, केलांग 12.6, सोलन 31.5, कांगड़ा 35.3, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 36.2,चम्बा  33.8 व डल्हौजी में 20.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Vijay