हिमाचल में 16 व 17 जून को फिर करवट लेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

Friday, Jun 14, 2019 - 10:23 PM (IST)

शिमला: जून माह में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने 16 व 17 जून को प्रदेश के मैदानी व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने 16 व 17 जून को यैलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि 2 दिन मौसम खराब रहेगा, ऐसे में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इससे किसानों व बागवानों को नुक्सान हो सकता है।

तापमान पर एक नजर

उन्होंने बताया कि तापमान में बढ़ौतरी जारी है। शिमला में 28.5, सुंदरनगर 38.1, भुंतर 35.7, कल्पा 25.0, ऊना 43.0, केलांग 23.1, सोलन 35.5, कांगड़ा 38.9, बिलासपुर 40.2, हमीरपुर 39.7 व चम्बा में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

Vijay