हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी

Sunday, Aug 30, 2020 - 09:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। प्रदेश में कुछ दिनों से हो रही बारिश से कई जगह भारी नुक्सान भी हुआ है। रविवार को भी प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का क्रम जारी रहा। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी दोपहर बाद तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 सितम्बर तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा, वहीं 2 व 3 सितम्बर के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है।

रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 30.4, भुंतर 31.2, कल्पा 24.0, धर्मशाला 26.6, ऊना 34.5, नाहन 27.8, केलांग 24.2, पालमपुर 26.0, सोलन 30.6, मनाली 26.0, कांगड़ा 31.1, मंडी 32.0, बिलासपुर 32.5, हमीरपुर 32.3, चम्बा 30.4 व डल्हौजी में 18.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।

 

Vijay