शिमला के पोर्टमोर स्कूल में इस दिन होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 09:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): 28 मार्च से 3 अप्रैल तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित सेना भर्ती में सफल हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक कर्नल शाल्व सनवाल ने दी। उन्होंने कहा कि यह लिखित परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला में आयोजित की जाएगी। कर्नल सनवाल ने कहा कि लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास प्रवेश पत्र नहीं होंगे वे लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News