मदोली वार्षिक छिंज मेला शुरू, महिला पहलवानों की कुश्ती बनी आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 07:26 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शुक्रवार को मदोली में वार्षिक छिंज मेला बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय पंजाबी लोक गायक विक्की बादशाह ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया व बी.डी.सी. चेयरमैन राजिंद्र पठानिया संयुक्त रूप से बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। वहीं पहले दिन राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवानों ने कुश्तियों में अपने-अपने जौहर दिखाए।
PunjabKesari, Woman Wrestler Image

गुरशरणप्रीत कौर ने रुपिंद्र कोहाली को किया चित   

महिला दंगल में मुख्याकर्षण 34 बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व कर चुकी पंजाब पुलिस में इंस्पैक्टर गुरशरणप्रीत कौर व रुपिंद्र कोहाली की कुश्ती रही, जिसमें गुरशरणप्रीत कौर ने मात्र 3 मिनट में रुपिंद्र को चित कर विजेता का खिताब जीता। वहीं सोनू दिल्ली व कंवल पंजाब, प्रीती जालंधर व मनीषा दिल्ली, शीला हरियाणा व पल्लवी हिमाचल, रीना हिमाचल, मंदीप जालंधर सरीखी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता महिला पहलवानों में कांटे की कुश्तियां हुईं।
PunjabKesari, Woman Wrestler Image

हिमाचल केसरी खिताब के लिए मुकाबले जारी

पुरुषों की ओपन रैस्लिंग व हिमाचल केसरी खिताब के लिए मुकाबले समाचार लिखे जाने तक जारी हैं। इस अवसर पर मदोली छिंज मेला कमेटी अध्यक्ष जर्म सिंह, उप प्रधान हंस राज, सचिव मिंटू शर्मा, प्रधान बलकार सिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष सतविंद्र कटोच, शुन्ना राणा, सत्येंद्र गुलेरिया, जोगिंद्र पठानिया सहित हजारों महिला व पुरुष कुश्ती प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। शनिवार को देश के प्रसिद्ध अखाड़ों के चुनिंदा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरुष पहलवानों की लाखों रुपयों की कुश्तियां होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News