हमीरपुर की कृतिका ने सोलन की राधा को पटखनी देकर जीता हिमाचल केसरी का खिताब

Friday, Feb 24, 2023 - 09:03 PM (IST)

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की कुश्ती प्रतियोगिता में शुक्रवार को पड्डल में महिला पहलवानों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में 9 महिला पहलवानों ने भाग लिया। महिला वर्ग के पहले सैमीफाइनल हमीरपुर की कृतिका और चंदपुर की सोनिका के बीच में खेला गया। इसमें कृतिका ने सोनिका काे पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सैमीफाइनल सोलन की राधा ओर बिलासपुर की अभिलाषा के मध्य हुआ। इसमें राधा ने मैच जीतकर फाइनल में जगह पाई। फाइनल में कृतिका ने राधा को हराकर महिला हिमाचल केसरी का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही मंडी कुमार के लिए फाइनल मुकाबला धीरज सुंदरनगर और भरतभूषण बटवाड़ा के बीच होगा। अंडर-21 के हिमाचल कुमार के खिताब के लिए पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला निशांत चंदेल बिलासपुर और भारत भूषण सुंदरनगर के बीच हुआ। इसमें निशांत ने जीत दर्ज की। दूसरा क्वार्टर फाइनल बिलासपुर के साहिल और मंडी के नवीन के बीच हुआ। इसमें नवीन विजेता बना। हिमाचल कुमार के खिताब के लिए सैमीफाइनल के मुकाबले शनिवार को होंगे। 

राज्यपाल नहीं, मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे मुख्यातिथि
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में इस बार राज्यपाल नहीं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्यातिथि होंगे। 

मंडी शहर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था 
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 25 फरवरी को देव समागम चौहटे की यात्रा होगी। जिसमें सभी देवी-देवता भगवान भूतनाथ के प्रागंण चौहटा में एकत्रित होगें। देवी-देवता सुबह 6 भूतनाथ मंदिर के बाहर एकत्रित होना शुरू हो जाएंगे तथा समय करीब 1 बजे दिन तक चौहटा में ही रहेंगे। जिस कारण चौहटा बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। गांधी चौक से विकटोरिया पुल की तरफ जाने वाली सड़क यातायात के लिए पुर्णत: बंद रहेगी लेकिन विकटोरिया पुल की तरफ से रमन बेकरी तक दो पहिया वाहन आ-जा सकते है। जब तक चौहटा यात्रा समाप्त नहीं हो जाती तब तक यही यातायात व्यवस्था चलती रहेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay