विंटर कार्निवाल के एक दिन बाद 22 लोगों का कोरोना संक्रमित होना चिंताजनक : देवेंद्र नेगी

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 05:59 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप( : प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं प्रधान उपप्रधान परिसंघ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने जारी प्रेस बयान में कहा कि विंटर कार्निवाल के आयोजकों सहित 22 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से मनाली में हड़कंप मच गया है। जिस तरह विंटर कार्निवाल में लोग एक दूसरे से सटकर बैठे थे, कोविड 19 के नियमों को दरकिनार कर केई लोग विना मास्क नजर आ रहे थे तो मंजर चिंता जनक था। आखिर परिणाम सामने आ ही गया, विंटर कार्निवाल के आयोजकों सहित 22 लोग जिनमें पर्यटक भी शामिल हैं, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसने मनाली वासियों की चिंता बढ़ा दी है। न जाने इन लोगों के संपर्क में कितने महिला पुरुष व बच्चे आए होंगे यह तय करना मुश्किल है। ईश्वर से कामना करते हैं कि आने वाले दिनों में कोरोना की सुनामी मनाली क्षेत्र में न आए इसलिए समय रहते जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने होंगे।

नेगी ने कहा कि जब देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है तो चेतावनी के बावजूद विंटर कार्निवाल आयोजन की क्या जरूरत थी ? इस पर गम्भीरता से चर्चा होनी चाहिए थी, जब कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा में व्यापारिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर बैन किया गया, लवी मेला नहीं हुआ, तो फिर मनाली में ही खुले में इतना बड़ा आयोजन करना व सोशल डिस्टेसिंग न होना, कई लोगों का बिना मास्क नजर आना खतरे की घंटी बजा रहा था। आखिर वही हुआ जिसका डर था, अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। श्रेय लेने की होड़ जरूर थी, जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं। आखिर भुगतेगी तो जनता ही। जिलाधीश कुल्लू से आग्रह है कि कार्निवाल में आए क्षेत्र के लोगों की डोर टू डोर कोरोना जांच के निर्देश संबंधित विभाग को दें, ताकि समय रहते लोगों की सुरक्षा की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News