रामपुर बुशहर में 15 को होगा वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप का आयोजन, 20 फाइटर लेंगे हिस्सा

Wednesday, Dec 04, 2019 - 01:05 PM (IST)

रामपुर (विशेषर) : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर बुशहर में 15 दिसंबर को होने वाले वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। हम फिट तो इंडिया हिट का थीम लेकर आयोजन का मकसद युवाओ को नशे से दूर करना है। यू एफआई इंटरनेशनल मिक्स  मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेश ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस तरह का आयोजन का मकसद युवा को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करना है। 

उन्होंने बताया की  युवाओ  कोप्रेरित करने के लिए विशेष रूप से ग्रेट खली रामपुर आ रहे है। उन्होंने बताया इस मिक्स मार्शल आर्ट  चैम्पियनशिप में 20 फाइटर हिस्सा लेंगे और यह फाइट दस विश्व स्तरीय फाइटरों के मध्य होगा । जिन में अमेरिका ,अफगानिस्तान, ब्राज़ील,थाईलैंड , रशिया से एमएमए के चैम्पियन हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में ग्रेट खली रिंग में नहीं उतरेंगे केवल  वे युवा  के मोटिवेशन के लिए यहां आ रहे है। मास्टर भूपेश ने  बताया रामपुर के पाट बंगला मैदान में इस का आयोजन होगा। जिस में पांच हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा  टिकटों की बुकिंग जारी है। चार हजार टिकटे पांच सौ रुपए प्रति और एक हजार सीटों के लिए एक हजार रुपए प्रति टिकट होगी । जबकि 5 सौ टिकटे प्रायोजकों के लिए भी रखी गई है उनकी कीमत 10 हजार रुपए प्रति टिकट है।

Edited By

Simpy Khanna