Una: हमीरपुर के युवक ने गगरेट में उठाया खाैफनाक कदम, पत्नी से रात 10 बजे हुई थी आखिरी बात
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:21 PM (IST)
गगरेट (बृज): औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक उद्योग में कार्यरत एक कामगार ने गगरेट में स्थित अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हमीरपुर जिला के दरयोटा गांव निवासी शुभम शर्मा (23) पुत्र राजेश शर्मा के रूप में की गई है।
बता दें कि शुभम शादीशुदा था। वह भरवाईं रोड गगरेट में ही एक किराए के घर में रहता था। बताया जा रहा है कि शुभम बुधवार को ही घर से वापस आया था और रात करीब 10 बजे उसने फोन पर अपनी पत्नी से भी बात की थाी। वीरवार सुबह एक अन्य लड़का जब उसके कमरे के आगे से गुजरा तो उसने खिड़की से शुभम को पंखे से झूलते हुए पाया। उसने इसकी सूचना तुरंत मकान मालिक को दी और मकान मालिक ने यह सूचना पुलिस के साथ सांझा की। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर पंचायत प्रधान की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था।
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और जांच की ताे शुभम का शरीर ठंडा पड़ चुका था और शव पंखे से ही झूल रहा था। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। मौके पर आए शुभम के पिता व चाचा ने इस मौत पर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। हालांकि उन्होंने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने का आग्रह किया है, जिस पर अब शव का पोस्टमार्टम डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा में होगा। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

