पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू :राजेश पठानिया

Sunday, Nov 01, 2020 - 04:23 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन) : हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी की बैठक नागणी में हुई। बैठक की अध्यक्षता लोक बॉडी के राजेश पठानिया ने की। जिसमें बहुत सारे कंडवाल से सिवनी तक के प्रभावितों ने हिस्सा लिया। बीते दिनों लोक बॉडी का प्रतिनिधिमंडल राजेश पठानिया की अध्यक्षता में एडीएम रोहित राठौर से धर्मशाला एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अनिल सेन से पालमपुर में मिला और पठानकोट मंडी सड़क परियोजना बारे दोनों उच्च अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया की सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में सबसे पहले भू अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। आने वाले एक-दो दिन में इसकी नोटिफिकेशन यानी 3जी जिसमें की प्रशासन सभी प्रभावितों से उनके बैंक खाते मांगेगा और उनकी कितनी कितनी जमीन आएगी यह उन्हें बता दिया जाएगा और उन्होंने विशेषकर मानव अधिकार लोग बॉडी से आग्रह किया कि वह लोगों की सुविधा के लिए उन्हें सहयोग करें। उन्हें उनके हकों के बारे में बताएं। क्योंकि फोरलेन परियोजना में किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके ठीक से फोन नंबर आधार कार्ड एवं बैंक खाते आपस में लिंक होने चाहिए नामों में कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होनी चाहिए। इस तरह की जरूरी हिदायतें देने को कहा। 

राजेश पठानिया ने कहा कि आज इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बैठक बुलाई और सभी प्रभावितों को विस्तार से सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को समझाया। आगामी 1 सप्ताह तक जैसे ही सरकार द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से जनता से संपर्क किया जाएगा तो लोग बॉडी अपने परिवारों सहित अपनी आपत्तियां व सुझाव एसडीएम नूरपुर एवं एसडीएम ज्वाली को लिखित में दे देंगे और लोग बॉडी सरकार द्वारा इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र सरकार माननीय राष्ट्रपति सचिवालय एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त करती है। लोक बॉडी हमेशा आमजन के लिए सेवा करने को तत्पर रहती है और किसी भी विषय को बड़े ठोस एवं सजगता से उठाती है और जनता को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।
 

prashant sharma