बतलाऊ में खुले शराब ठेके को बंद करवाने डीसी ऑफिस पहुंची नारी शक्ति, एडीसी को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 06:20 PM (IST)

हमीरपुर (गौरी): हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धंगोटा के  गांव बतलाऊ में खुले शराब के ठेके का विरोध लगातार जारी है। इस सिलसिले में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को मांग पत्र सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में अधिकतर महिलाएं मौजूद थीं। इस गांव में शराब ठेके के विरोध में लगातार ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं और शराब ठेके के बाहर भजन-कीर्तन कर यहां पर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। वीरवार को डीसी कार्यालय हमीरपुर पहुंचकर इस शराब ठेके को बंद करने के ग्रामीणों ने मांग उठाई है। महिलाओं का कहना है कि पंचायत में यह दूसरा ठेका खोल दिया गया है, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बता दें कि शराब ठेके के विरोध में ही कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्र की महिलाएं डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर चुकी हैं। विरोध जताने के बावजूद शराब ठेके से शराब बेची जा रही है। इसी के चलते एक बार फिर महिला मंडल बतलाऊ की सदस्यों ने एडीसी हमीरपुर से मुलाकात की।

क्या कहते हैं ग्रामीण
बुजुर्ग महिला संध्या देवी ने बताया कि क्षेत्र के कई लोग सुबह-शाम सैर करते हैं। शराब ठेका खोलने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पास में ही कुलदेवी का मंदिर है और लोगों का यहां आना-जाना रहता है, ऐसे में इस शराब ठेके को बंद किया जाए। स्थानीय निवासी राकेश कुमार का कहना है जहां पर शराब ठेका खोला गया है, उस रास्ते से होकर ही उनकी बेटियां कॉलेज और स्कूल जाती हैं, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से यहां शराब का ठेका सही नहीं है। स्थानीय निवासी रमेश का कहना है कि यह ठेका सुनसान जगह पर खोला गया है लेकिन स्थानीय लोगों के लिए एकमात्र रास्ता यहीं से है। बस की सुविधा न होने के कारण यहां से स्कूली छात्र पैदल ही जाते हैं। क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोग कुलदेवी के मंदिर के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं, ऐसे में लोगों की भावनाओं को देखते हुए यहां शराब का ठेका बंद होना चाहिए।

क्या कहते हैं एडीसी
एडीसी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि यह मामला आज ही उनके ध्यान में आया तथा नियमों और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा एक्साइज विभाग से रिपोर्ट आने के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News