लाहौल-स्पीति में कोरोना से लड़ने को आग आईं महिलाएं, शुरू किया ये काम

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 08:11 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): विश्वभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लाहौल-स्पीति की महिलाएं भी अब आगे आ गई हैं। इसी के चलते जिला मुख्यालय केलांग में जिला प्रशासन की मदद से डीसी स्मृतिका नेगी के आह्वान पर लोअर महिला मंडल संग सैल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाओं ने मास्क बनाना शुरू किया है। उक्त महिलाएं घाटी में मास्क की कमी को पूरा करने के लिए कपड़े से बने मास्क तैयार कर रही हैं, जिनको धो कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इनके प्रयासों की लाहौल-स्पीति के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं तथा आभार भी जता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News