मौत के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट आई नैगेटिव

Friday, Oct 23, 2020 - 04:12 PM (IST)

शिमला : शिमला के कच्चीघाटी में महिला की मौत होने के बाद कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई है। हालांकि 58 वर्षीय महिला पहले कोरोना पॉजिटिव थी, जिसके चलते महिला घर पर ही आईसोलेट हुई थी, लेकिन बीती रात को महिला की मौत हो गई थी। जब अधिकारियों ने महिला के मौत के बाद आज दोबारा से कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट नैगेटिव आई है। प्रदेश में दोपहर तक आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 280 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19844 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 17050 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। वर्तमान में 2488 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। 21 मरीज ऐसे है जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक 357860 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 337924 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आज 1248 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं और 92 सैंपलों की रिपोर्ट पिछले कल की  पेंडिंग  है। ऐसे में आज शाम तक 1340 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है।

prashant sharma