Himachal: फटी स्वेटर, हाथ पर चोट लेकर थाने पहुंची महिला, सच्चाई जान पुलिस और परिवार वाले भी हुए हैरान
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:53 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक अजीब घटना हुई, जब एक महिला ने खुद पर हमला होने की झूठी कहानी बनाई। यह घटना रविवार को शिमला के न्यू शिमला पुलिस थाना में हुई। महिला का दावा था कि दो अनजान लोग उसके घर में घुसे और पानी पीने के बहाने उस पर चाकू से हमला किया। महिला का हाथ चोट से जख्मी था, और उसकी स्वेटर भी फटी हुई थी, जिससे पुलिस को पहले ऐसा लगा कि वह किसी हमले का शिकार हुई है।
महिला ने पुलिस से बताया कि जब वह पानी पीने के लिए मुड़ी, तभी दो लोग उसके पास आए और चाकू से उस पर हमला किया। हालांकि, पुलिस को महिला की कहानी पर शक हुआ, क्योंकि उसके बयान में कोई सच्चाई नहीं दिख रही थी। पुलिस ने महिला से कई बार पूछताछ की, लेकिन उसकी बातें मेल नहीं खा रही थीं। महिला की स्वेटर के ऊपरी हिस्से में फटी हुई जगह थी, जबकि उसकी चोट कहीं नीचे थी। इसके अलावा, महिला के मेडिकल जांच में डॉक्टरों को भी शक हुआ कि चोट हमले से नहीं, बल्कि खुद से की गई हो सकती है।
जब पुलिस ने महिला से और पूछताछ की, तो उसने खुद स्वीकार किया कि उसने यह सब झूठा बयान दिया था। महिला ने बताया कि वह अपने परिवार का ध्यान नहीं पा रही थी, उसने खुद परिवार का ध्यान पाने के लिए यह सारी कहानी रची थी। क्योंकि उसके परिवार में कुछ दिनों बाद एक शादी है। इस कारण उसे लगा कि अगर वह खुद पर हमला होने की कहानी बनाएगी, तो परिवार का ध्यान उसकी तरफ होगा।
महिला के झूठे बयान से पुलिस और परिवार वाले चौंक गए। पुलिस ने महिला के पति को यह सलाह दी कि वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए मनोविज्ञान विभाग में भेजे, क्योंकि ऐसा लगता है कि महिला मानसिक तनाव से गुजर रही थी। पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि आगे ऐसी घटनाएं न हों।