नालागढ़ की महिला रोपड़ में निकली कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 10:29 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): नालागढ़ की एक महिला पंजाब के रोपड़ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त महिला को बद्दी के काठा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि यह महिला रोपड़ अस्पताल में इलाज करवाने के लिए गई थी। वहां पर 10 जुलाई को उसका टैस्ट हुआ था और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

उधर, गत दिन ठेकेदार के 3 कामगार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है तथा उक्त कोरोना पॉजिटिव कामगारों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिस मकान में ये लोग रहते थे, उसे सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां पर कंटेनमैंट जोन बना दिए गए हैं तथा नालागढ़-बद्दी में करीब 19 कंटेनमैंट जोन बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News