Watch Video: RTO ऑफिस में करती थी गंदा काम, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 10:59 AM (IST)

हमीरपुर: आर.टी.ओ. ऑफिस हमीरपुर में तैनात एक महिला कर्मचारी ने मात्र 2,500 रुपए के लिए अपना ईमान बेच दिया। विजीलैंस टीम ने उक्त महिला कर्मचारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक (सतर्कता) हमीरपुर बलवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आर.टी.ओ. ऑफिस हमीरपुर में कार्यरत एक महिला कर्मचारी सुनीता नड्डा द्वारा गुद्धवीं (बोहणी) गांव के देसराज पुत्र भगत राम से गाड़ी की ऑनरशिप का तबादला करने तथा गाड़ी की आर.सी. में गलती का सुधार करने की एवज में 2,500 रुपए की रिश्वत की मांग रखी थी, जिसकी शिकायत देसराज ने विजीलैंस कार्यालय हमीरपुर में की। इसके बाद विजीलैंस टीम ने शुक्रवार को उक्त महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ मौके पर ही पकड़ लिया है। उक्त महिला कर्मचारी को शनिवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। 
PunjabKesari

पहले भी सामने आ चुका है रिश्वत लेने का मामला 
आर.टी.ओ. ऑफिस हमीरपुर में इससे पहले भी वर्ष 2010 में तत्कालीन आर.टी.ओ. को विजीलैंस ने रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद जब आर.टी.ओ. ऑफिस हमीरपुर में एक नए आर.टी.ओ. की नियुक्ति सरकार ने की थी तो उक्त अधिकारी को भी रिश्वत के मामले में ज्वाइनिंग से पहले ही रास्ते में पकड़ लिया गया था। वहीं जिस महिला कर्मचारी को शुक्रवार को विजीलैंस ने रिश्वत के मामले में पकड़ा है, वह महिला कर्मचारी बिलासपुर जिला की रहने वाली बताई जा रही है तथा करीब 15 वर्षों से आर.टी.ओ. कार्यालय हमीरपुर में ही कार्यरत है। यही नहीं, उक्त महिला कर्मचारी की कई बार पहले भी ऐसे मामलों में शिकायतें विजीलैंस को मिली थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News