Kangra: बेटी की मौत पर मायका पक्ष का हंगामा, ससुरालियाें पर लगाया हत्या का आराेप, पति और सास-ससुर पुलिस थाने तलब
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:39 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के पोस्टमार्टम विभाग के बाहर आज उस समय माहाैल तनावपूर्ण हाे गया, जब एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उसके मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी के अनुसार गग्गल थाना क्षेत्र के बंडी (धर्मशाला) निवासी 23 वर्षीय तनु पत्नी अशोक कुमार की गत रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की बहन सपना ने बताया कि उन्हें देर रात 11:53 बजे फोन पर बहन की मौत की सूचना मिली। जब मृतका के पिता राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी का शव बैड पर पाया और ससुराल वालों ने बताया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें घटना की सीधी जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी पंचायत प्रतिनिधि ने उन्हें सूचित किया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आक्रोशित परिजनों ने मृतका के पति अशोक कुमार, सास राजकुमारी और ससुर तिलक राज की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।
हंगामे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निशा कुमारी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों को गग्गल थाने में पूछताछ के लिए तलब कर लिया गया है और कानून के तहत निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए।
इस संबंध में एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पति, सास और ससुर को गग्गल थाने में जांच के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह एक जांच का विषय है और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच करेगी। कानून के अनुसार जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतका अपने पीछे एक डेढ़ साल का बच्चा छोड़ गई है।

