Hamirpur: मानपुल के निकट बाइक की टक्कर से महिला की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:24 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन शहर से 2 किलोमीटर दूर मानपुल गांव के निकट बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर तैनात थी। जानकारी के अनुसार छुणको देवी (40) पत्नी अश्विनी कुमार निवासी गांव बसारल दोपहर 2 बजे के करीब मानपुल गांव के निकट बस से उतरी ही थी कि सड़क को पार करने के दौरान एकदम से बाइक की चपेट में आ गई।

घायल महिला को तुरंत नादौन अस्पताल लाया गया, परंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान राजेश कुमार (27) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी देहरा क्षेत्र के गांव बरवाड़ा के तौर पर हुई है। राजेश ने बताया कि वह बाइक की सर्विस करवाने नादौन आ रहा था कि नादौन से 2 किलोमीटर पीछे ही यह हादसा हो गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News