महिला मंडल की महिलाओं को इकट्ठा कर महिला सम्मेलन बताना ठीक नहीं : बाली

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 11:58 AM (IST)

कांगड़ा : सरकारी तंत्र और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके महिला मंडल की महिलाओं को इकट्ठा करना और महिला सम्मेलन बताना, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। अपने निवास स्थान कांगड़ा में पत्रकार सम्मेलन में ये बातें पूर्व मंत्री जी.एस. बाली ने कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मेलन करके उसी सम्मेलन में एक तरफ जैंटलमैन सम्मेलन भी करवाकर देखें पता लग जाएगा कि कितने लोग आ रहे हैं। उनका कहना है कि पुलवामा व  सर्जिकल स्ट्राइक में सैनिकों ने वहां अपनी ड्यूटी की है, उसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम सभी देशभक्त हैं।

आज चिंता का विषय है कि संवैधानिक पदों में पोजीशन पर बैठे हुए लोग चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के बाद इस बारे में शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जहां-जहां जरूरत होगी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ समय से लगातार भाजपा प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री और उनके साथी पूरे प्रदेश में रैलियां और बैठकें कर रहे हैं तथा बैठकों में सरकारी मशीनरी को दुरुपयोग करके महिलाओं को लाकर कुछ मुद्दों से प्रभावित करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का रोजमर्रा की जिंदगी में कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्रभक्त है और किसी को भी मुद्दों से भटका कर ऐसे मुद्दों जोकि इलैक्शन के बाद हवा-हवाई हो जाएंगे, पर चतुराई के साथ वोट ले लेना गलत है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है जिसकी भाजपा को कोई परवाह नहीं है। 11 लाख से ऊपर बेरोजगार हिमाचल में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News